बांसवाड़ा: सदर थाना के नादिया नई आबादी में दर्दनाक हादसा, डम्पर पर बिजली का तार फंसने से गिरा पोल, दो मासूमों की हुई मौत
सदर थाना क्षेत्र स्थित नादिया गांव के नई आबादी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 2 बजे हाहाकार मच गया जब गुजरते डम्पर में बिजली का तार फंसने से पोल गिर गया।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय रियान दायमा पुत्र विश्राम दायमा निवासी वडली पाड़ा भापोर और 9 वर्षीय वियान निनामा पुत्र गौतम निनामा निवासी नई आबादी नादिया की मौके पर ही मौत हो गई।