नारासन: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव में विवाहिता ने प्रेमी के घर किया हंगामा, जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के घर जाकर जमकर हंगामा किया है। साथ ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया है। विवाहिता का प्रेमी गांव से दूर रहकर काम करता था। कुछ दिन पहले उसकी शादी हुई है। जिसके बाद वह अपने घर आया है। जहां पर विवाहिता ने जमकर हंगामा किया है। विवाहिता का फिलहाल उपचार किया जा रहा है।