नोआमुंडी: झारखंड रजत जयंती: नोआमुण्डी में ‘आवास संकल्प सभा’ का आयोजन
झारखंड की रजत जयंती पर नोआमुण्डी में ‘आवास संकल्प सभा’ का आयोजन, 12नवंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे नोआमुण्डी झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह के तहत नोआमुण्डी प्रखंड के महुदी पंचायत में बुधवार को अबूआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों के साथ एक भव्य संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी ल