रानीश्वर: आसनबनी बाजार के राधा कृष्ण ज्वेलर्स में चोरी, डीएसपी ने किया निरीक्षण, एफ़आईआर दर्ज
शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार आसनबनी बाजार स्थित राधा कृष्ण ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना के बाद डीएसपी मुख्यालय के अधिकारी दुकान पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदार से आवश्यक पूछताछ की तथा आसपास के अन्य दुकानदारों से भी जानकारी ली। इस दौरान थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे...