डुमरी: कुलगो टोल प्लाजा पर बीजेपी नेता सुरेंद्र कुमार का टोल कर्मियों से विवाद
Dumri, Giridih | Nov 28, 2025 बीजेपी के स्थानीय नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को अपराह्न करीब 3 बजे बताया कि डुमरी क्षेत्र के लोकल वाहन के चालक एवं मालिकों द्वारा कुलगो टोल मे टोल प्लाजा से संबंधित शिकायत मिलने पर कुलगो टोल पहुँचा।जहां टोल कर्मियों द्वारा मनमानी की जा रही थी। वहीं टोल प्रबंधक रामावतार मुद्गल से पूछे जाने पर कि बिना वर्दी के कर्मी नहीं रहते हैं।