गिधौर: कोल्हुआ चौक पर गिफ्ट दुकान में आगजनी, 5 लाख की क्षति, पीड़ित ने थाना में की लिखित शिकायत
Gidhaur, Jamui | Nov 30, 2025 बानपुर पंचायत स्थित कोल्हुआ चौक पर रविवार तड़के बदमाशों ने विजय श्रृंगार गिफ्ट दुकान में आग लगा दी। रात करीब 2:30 बजे हुई इस वारदात में फ्रिज, इनवर्टर, गिफ्ट आइटम्स सहित दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लगभग 5 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। दुकान संचालक बासुकी कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंचा, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।