पानीपत: पॉक्सो, बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले झूठे, डीजीपी ने निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश
पानीपत में दर्ज पॉक्सो, रेप और छेड़छाड़ के करीब आधे मुकदमे जांच के दौरान झूठे मिले है। इसके बाद नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने डीजीपी को पत्र लिखा था जिसमें बताया कि पानीपत में जिले में कई झूठे पॉक्सों और रेप के केस दर्ज है। दो दिन पहले DGP ओपी सिंह ने गुरुग्राम में की एक प्रेसवार्ता में पानीपत में दर्ज हुए झूठे केसों पर चिंता जताई है।