कामां: कामां के सुनहरा गांव में एक युवक सहित तीन बच्चों पर थार गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास
कामां के सुनहरा गांव में शनिवार दोपहर 12 बजे एक व्यक्ति द्वारा थार गाड़ी से क्रेटा गाड़ी में टक्कर मार एक युवक व 3 बच्चों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास। क्रेटा गाड़ी में सवार युवक और बच्चों ने 1 घर में घुसकर बचाई जान। ग्रामीणों के रोकने पर थार चालक आमिर मौके से हुआ फरार युवक का मोबाइल मौके पर गिरा।पीड़ित द्वारा थाने पर पहुंचकर पुलिस को दी गई शिकायत।