बांसी कोतवाली की साइबर पुलिस टीम ने फ्रॉड गए 9,900 रुपए को वापस कराकर पीड़िता को सौंप दिया है। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि पीड़िता दुर्गवा गांव निवासी विद्योतमा पत्नी राजकुमार ने पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनका 9,900 रुपए फ्रॉड हो गया है। जिसे बरामद कर शुक्रवार 2:00 बजे पीड़िता को वापस कराया गया।