फिरोज़ाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा, कई कार्यों को मिली स्वीकृति
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सोमवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट करीब पर 15वें वित्त आयोग की टाइड एवं अनटाइड ग्रांट तथा दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क से कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विस्तृत समीक्षा हुई।