बंदगांव: बंदगांव के ओटार गांव में सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर आयोजित, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की ओटार गांव में मंगलवार दिन के ग्यारह बजे सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से एलआरडीसी कुशाल कुनत मुंडू,प्रमुख पीटर घनश्याम तियु,बीडीओ भीखम कुमार,मुखिया सुखमती जोंको उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया।