बस्सी क्षेत्र में रविवार को ट्रैक्टर की टक्कर से पोते सहित एक वृद्ध घायल हो गया. परिवार के लोगों का आरोप था ट्रैक्टर चालक किसी और को टक्कर मारना चाहता था लेकिन दादा पोते चपेट में आ गए. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. घायल वृद्ध का एक पैर टूट गया वहीं शरीर के अन्य भागों पर भी चोटे आई. इस बारे में बस्ती इस बारे में बस्सी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई बताई.