धनवार बाजार में शुक्रवार को सीओ यशवन्त कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित अशोक मेडिकल व सरेया मेडिकल सहित कई दवा दुकानों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकान का लाइसेंस, फरमासिस्ट का लाइसेंस तथा इनकी उपस्थिति फ्रिज कि स्थिति, दवाईयों का स्टॉक और बिक्री आदि बिन्दुओं पर जांच कि गई।