मुंगेली: मुंगेली में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता रैली, छात्रों ने दिए संदेश
01 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को 12 बजे मुंगेली विश्व एड्स दिवस उपलक्ष्य पर जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश और सीएमएचओ डॉ. शीला साहा के मार्गदर्शन में आयोजित रैली दाउपारा से शुरू होकर बालानी चौक, पुराना बस स्टैंड और गोल बाजार होते हुए बीआर साव स्कूल में संपन्न हुई।