बागपत: जिवाना गुलियान के किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र मलकपुर को हटाकर किनौनी शुगर मिल करने को लेकर कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
Baghpat, Bagpat | Nov 10, 2025 सोमवार को करीब साढे 12 बजे जिवाना गुलियान के किसान हरिंद्र सिंह के मुताबिक गांव की किसानों का गन्ना डालने के लिए शुगर मिल मलकपुर का गन्ना केंद्र बी है। बताया कि शुगर मिल मलकपुर काफी दूर होने और समय से भुगतान नही करता है। जिससे किसानों को अपना गन्ना कोल्हू व अन्य जगह डालने पर मजबूर है। जिससे किसानों को घरेलू खर्च की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।