महसी: खैरीघाट थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 9 वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया की अलीनगर निवासी सीताराम पुत्र शंकर,मिज्जन अली पुत्र जाबिर, मटेरा निवासी रसूल अहमद पुत्र अकबर अली, अकबर अली पुत्र हबीब, सेमरिया निवासी बुचे पुत्र इतवारी, अयूब पुत्र याकूब, पिपरिया निवासी राजकुमार यादव पुत्र दिलराज, भुइहारन पुरवा में मुंडी उर्फ अमृत लाल पुत्र संतराम, नबाब बंगला निवासी श्रीराम उर्फ दुन्दी पुत्र मैकू को पुलिस दबोचा