नसबंदी शिविर में लापरवाही आई सामने, अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप
टीकमगढ़ जिला अस्पताल में आयोजित नसबंदी शिविर में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं थे, जिसके कारण परिजनों को मरीजों को हाथों में उठाकर ले जाना पड़ा। इसके अलावा, महिलाओं को घर तक पहुंचाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे परिजनों को किराए के वाहन का सहारा लेना पड़ा। शिविर जिला अस्पताल में जतारा क्षेत्र की महिलाओं के लिए लगाया गया था। ऑपरेशन के बाद मरीजों को पलंग तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं दिए गए। परिजनों ने बताया कि एक ही पलंग पर दो दो महिलाओं को लिटाया गया था, जिससे मरीजों को असुविधा हुई।