टिब्बी: टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ 10 दिसंबर को महापंचायत का ऐलान, किसानों की श्री गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक
कस्बे के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में रविवार को फैक्ट्री हटाओ, क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी तादाद में किसानों ने शिरकत की । इस दौरान किसान नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर 10 दिसंबर को इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के समक्ष महापंचायत का ऐलान किया है। इस महापंचायत में बड़े नेताओं के शामिल होने का दावा किया है।