झींकपानी: टोंटो उच्च विद्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन कुमार सतपाथी की अध्यक्षता में गुरुगोष्टी संपन्न
शुक्रवार को आयोजित गुरुगोष्ठी मे टोंटो प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, वार्डन एवं संकुल साधन सेवी उपस्थित रहे, गुरुगोष्ठी मे के जी बी वी का लक्ष्य, नामांकन रिक्त, किचन गार्डेन की सस्थापना सहित 37विन्दुओ पर चर्चा की गई और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन कुमार सतपाथी ने सभी 37विन्दुओ पर शतप्रतिशत अमल करने का आदेश देते हुए कहा सरकार का आदेश कपालन