रादौर: जठलाना थाना क्षेत्र के गांव अलाहर से 15 वर्षीय किशोर लापता, मामला दर्ज
जठलाना थाना क्षेत्र के गांव अलाहर में अपनी बुआ के घर रह रहा 15 वर्षीय किशोर तरुण संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार जठलाना पुलिस को दी शिकायत में रजत कुमार ने बताया कि उसके मामा का लड़का तरुण पिछले कई महीने से उनके पास गांव में ही रह रहा था। वह बिना बताए घर से कही चला गया। जिसकी काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया। थाना जठलाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।