खुर्जा कोतवाली के इंस्पेक्टर पंकज राय सस्पेंड — DIG को खुश करने में लगे रहे, गैंगरेप पीड़िता को मिलने से रोका!
#gbntoday
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली के इंस्पेक्टर पंकज राय पर बड़ा एक्शन! बताया जा रहा है कि उन्होंने DIG को खुश करने के लिए थाने को मंडप की तरह सजा दिया, लेकिन उसी समय एक गैंगरेप पीड़िता, जो DIG से मिलना चाहती थी, उसे रोकने की कोशिश की। घटना सामने आने के बाद इंस्पेक्टर पंकज राय को हटा दिया गया है। #gbntoday #UttarPradesh #Bulandshahr #Khurja #PoliceNews #InspectorPankajRai #GangrapeCase #LawAndOrder #UPPolice #ViralNews #BreakingNews