विदिशा नगर: विदिशा-त्यौदा रोड पर भीषण सड़क हादसा, पैर शरीर से अलग, घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती
विदिशा त्योंदा रोड पर एक गंभीर सड़क हादसा रविवार को देर रात में हुआ था जिसमें एक व्यक्ति का पैर टूटकर अलग हो गया।जिसमें एक डीजे की गाड़ी से मोटर साइकिल टकरा गई जिसमें गुलाबगंज निवासी कंछेदी लाल का पैर टूटकर अलग हो गया।त्योंदा पठारी रोड पर हुए गंभीर सड़क हादसे के चलते मौके पर राहगीर एकत्रित हो गए और तुरंत 112 को फोन किया। एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।