जावरा: रेन बसेरा का काम 19 माह से खंडहर जैसा, जवाबदार बोले- ठेकेदार बदलेंगे, सरकारी काम चींटी की चाल
Jaora, Ratlam | Nov 24, 2025 जावरा सोमवार 24 नवंबर को शाम के 4:30 बता दें कि नगर पालिका द्वारा जवाहर बल उद्यान के पास पुराने भवन में रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है इसके ठीक बगल में 25 लाख से बनने वाला नया रेन बसेरा भवन का निर्माण 19 माह के बाद भी अधूरा पड़ा है नापा CMO ने कहा ठेकेदार ने काम में रुचि नहीं ली ठेका निरस्त किया है नया टेंडर लगाया है स्वीकृति के बाद जल्द हीकाम शुरू करेंगे।