NH-49 डोड़की गांव के पास सड़क किनारे खड़े हार्वेस्टर को ट्रेलर ने मारी ठोकर, हार्वेस्टर चालक की मौके पर हुई मौत
Sakti, Sakti | Nov 30, 2025 सक्ती थाना क्षेत्र के NH-49 डोड़की गांव के पास ट्रेलर वाहन की ठोकर से हार्वेस्टर चालक गोविंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त पास में खड़े एक अन्य किसान को चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।मृतक हार्वेस्टर चालक गोविंद यादव, रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का रहने वाला था।हादसे में ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ।