चितलवाना: जालौर में हाथी मोनू की मौत पर अंतिम दर्शन के लिए फूल माला लेकर पहुंचे लोग
जालौर के सामंतीपुरा रोड स्थित शनिधाम के पीछे रहने वाले सिद्ध गोपाल और उनके परिवार के जीवन का हिस्सा ओर हमेशा शहर का चर्चित हाथी मोनू अब नहीं रहा। मोनू ने बुधवार को अंतिम सांस ली ।बुधवार शाम 5:00 बजे तक मोनू के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावडा जारी रहा।