मेहगांव: अमायन थाना क्षेत्र के कनाथर गांव में शराब के लिए पैसे न देने पर फरियादी से मारपीट, तोड़फोड़
Mehgaon, Bhind | Nov 9, 2025 फरियादी अवधेश त्यागी निवासी कनाथर ने पुलिस को बताया।कि विवेक संजीव एवं अरुण गुर्जर निवासी कनाथर ने 6 नवंबर को लगभग 1 बजे से 9 तक के बीच मां केला देवी पेट्रोल पंप कनाथर पर अपनी गाड़ी में डीजल डलवा कर पैसे नहीं दिए तथा गाड़ी से गेट में टक्कर मार दी जैसे गेट टूट गया दीवाल चटक गई।एवं शराब के लिए पैसे ना देने पर मारपीट कर दी। पुलिस ने 8 नवंबर को रात लगभग10:00 बजे