मड़ावरा: बढ़वार गाँव के पास वन क्षेत्र में मादा तिंदुआ ने तीन शावकों को दिया जन्म, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
तहसील मड़ावरा की गिरार वन बीट में बढ़वार गाँव के पास जंगल में एक मादा तिंदुआ ने तीन शावकों को जन्मदिन दिया। जिसका डीएफओ ललितपुर ने वीडियो बनाकर शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे सोशल मीडिया पर डाला है और लोगों को चेतावनी दी है कि ग्रामीण जंगल की ओर न जाये और सतर्क रहें।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।