जामा: भुरभुरी लाइन होटल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रक को टक्कर मारी, भागते समय एक व्यक्ति और इनोवा को भी मारी टक्कर
Jama, Dumka | Nov 28, 2025 दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग जामा थाना क्षेत्र भुरभुरी लाइन होटल के समीप एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक ट्रक को टक्कर मार दी भागने के क्रम में उक्त टैंकर ने एक व्यक्ति को भी टक्कर मार दी।टैंकर इतने पर भी नहीं रुका भगाने के क्रम में महारो ओवर ब्रिज के पास इनोवा कार को भी ठोक दिया। घटना शुक्रवार 2:00 बजे की है घटना की जानकारी मिलते ही जामा थाना पुलिस स्थल पर पहुंची।