जिले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते (एंटी करप्शन टीम) ने शुक्रवार को 5 बजे एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हलधरपुर थाने में तैनात दरोगा अजय सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई आजमगढ़ यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने की। दरोगा अजय सिंह हलधरपुर थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 4 में तैनात थे।