जामा: सेजाकोड़ा गांव से चंदन भंडारी लापता, परिजनों ने जामा थाना में दी गुमशुदगी की रिपोर्ट
Jama, Dumka | Nov 8, 2025 जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेजाकोड़ा गांव से 3 नवंबर के शाम 5 बजे चंदन भंडारी अपने घर से बाहर तो निकला लेकिन वापस नहीं लौटा।परिजन द्वारा बताया गया चंदन भंडारी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।परिवारजन के द्वारा काफी खोजबीन की गई दर्जनों गांव के साथ सगे संबंधियों के घर लेकिन पता नहीं चल पाया।शनिवार 3 बजे जामा थाना में आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाई गई है।