छपरा: नासिक रेल हादसे में जिले के नारायणपुर निवासी रेलकर्मी की मौत, परिवार में छाया मातम
Chapra, Saran | Nov 1, 2025 तरैया के नारायणपुर गांव निवासी 28 वर्षीय रेलवे कर्मचारी दीपक कुमार की महाराष्ट्र के नासिक में रेल हादसे में मौत हो गई। वह दीपावली मनाने के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था। उनका शव 31 अक्टूबर की दोपहर 1 बजें के लगभग गांव पहुंचा।मृतक दीपक कुमार साह, लालाबाबू साह के पुत्र थे। वह नासिक में रेलवे के ग्रुप डी पद पर कार्यरत थे और दीपावली मनाने अपने घर नारायणपुर आए हुए थे।