जरमुण्डी: जरमुंडी इग्नू के पास बाइक ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, रिक्शा चालक घायल, अस्पताल में भर्ती
जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी इग्नू के पास रविवार शाम 6 बजे रिक्शा लेकर दीपक दागड़ी घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान एक बाइक रिक्शा में टक्कर मार दी।इस घटना में रिक्शा चालक दीपक दागड़ी घर धोबिया टिकर घायल हो गए घायल अवस्था में परिजन के द्वारा जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया चिकित्सक सुनील कुमार सिंह के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।