सीमलवाड़ा: बांसिया में करंट लगने से किसान की मौत, वह खेतों में गेहूं की फसल को पानी देने गया था
धम्बोला थाना क्षेत्र के बासिया मालिफला में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। किसान खेतों में गेहूं की फसल को पानी देने गया था। बोरवेल की मोटर के पास करंट लगने से उसकी मौत हो गई वहीं बेटी अपने पिता को देखने पहुंची तो वे मृत हालत में मिले। मृतक किसान जयंती लाल के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। उनके एक बेटा और पांच लड़कियां है।