लक्सर: खानपुर के पोडोवाली गांव में पैमाइश करने गए लेखपाल पर हमले के मामले में दो पर दर्ज हुआ केस
लक्सर तहसील अधिकारी के आदेश पर जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल के ऊपर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। लेखपाल और पैमाईश का आवेदन करने वाले किसान ने भागकर जान बचाई। मामले में एसडीएम के आदेश के बाद खानपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। खानपुर के गिद्धावाली निवासी सहदेव पुत्र कंवरपाल की खेती की कुछ जमीन बगल के गांव पौड़ोवाली में है। इस जमीन का खसरा नंबर 488