बलरामपुर: दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद बलरामपुर में हाई अलर्ट, डीएम और एसपी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों का किया निरीक्षण
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में हैं। इसी के तहत बलरामपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सोमवार की रात 11 जनपद के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में गश्त, चेकिंग अभियान चलाया।