कोलायत: गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा के पास चलती गाड़ी बनी आग का गोला, चारे से भरी पिकअप गाड़ी में अचानक लगी आग
कोलायत उपखंड के गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा में शनिवार को एक चलती हुई पिकअप में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारे से भरी यह पिकअप गंगापुरा गांव के पास सड़क पर चल रही थी, तभी वाहन में अचानक आग भड़क उठी। तेज हवा चलने से आग कुछ ही पलों में फैल गई और देखते ही देखते पूरी पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया।