अम्ब: माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
रविवार सुबह 8 बजे से ही मां चिंतपूर्णी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मां के दरबार में सुबह से शाम तक रौनक देखने को मिली और पूरे परिसर में भक्तों की चहल-पहल से एक अलग ही उत्साह का माहौल बना रहा। भक्त माता रानी के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए, जहाँ लगभग एक डेढ़ घंटे में श्रद्धालुओं को दर्शन प्राप्त हुए।