बरकट्ठा: चलकुशा: बरकट्ठा में कार्तिक उद्यापन को लेकर ठाकुर जी महाराज का कराया गया नगर भ्रमण
9 दिवसीय एकादशी उद्यापन यज्ञ संपन्न होने के बाद ठाकुर जी महाराज का नगर भ्रमण कराया गया इस दौरान भारती मानव देवी पति तुकलाल महतो बरकट्ठा बाजार निवासी ने एकादशी उद्यापन यज्ञ को लेकर ठाकुर जी महाराज का नगर भ्रमण यात्रा निकाला नगर भवन यात्रा में बुढ़िया माता मंदिर से होते हुए पूरे बरकट्ठा क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालु यज्ञ साल तक पहुंचे।