लखीसराय: उत्पाद थाना परिसर और बाजार समिति प्रांगण में ज़ब्त शराब का किया विनष्टीकरण
मंगलवार को लखीसराय उत्पाद थाना परिसर एवं बाजार समिति प्रांगण में जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा अपराह्न 6:19 बजे इसे लेकर प्रेस ब्रीफ में जानकारी दी गई.जिसमें कहा गया की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार की उपस्थिति में शराब का विनष्टीकरण हुआ.