पिथौरा: पिथौरा में 50 क्विंटल अवैध धान किया गया जब्त, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
रविवार 23 नवम्बर 2025 सुबह 6 बजे पिथौरा तहसील में एसडीएम बजरंग वर्मा के नेतृत्व में राजस्व व मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 50 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। मुढ़ीपार निवासी अरुण अग्रवाल को 75 पैकेट (करीब 30 क्विंटल) धान का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया, जबकि भोजराम पटेल के पास 50 पैकेट (लगभग 20 क्विंटल) धान का अवैध भंडारण मिला। धान के स