कासगंज: रिकारा गांव के समीप गंगा नदी में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजा
सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के रिकारा गांव के समीप गंगा में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नगला दुर्ग निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामदयाल के रूप में हुई है। जानकारी गुरुवार दोपहर 3 बजे मिली है।