बनखेड़ी: बनखेड़ी रेल्वे फाटक और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण घंटों लग रहा जाम, स्कूल जाने वाले बच्चे हो रहे लेट
बनखेड़ी में निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज कार्य विगत तीन वर्षों से निरंतर जारी है इसी के बीच बनखेड़ी से पिपरिया एवं जबलपुर आवागमन के लिए भी मुख्य मार्ग यहीं से निकलता है ओवरब्रिज निर्माण के चलते एवं रास्ते में रेल्वे फाटक का बार बार बंद होना स्थानीय लोगों सहित इस रस्ते से निकलने वाले वाहन चालक काफी परेशान होते रहते है जिससे आए दिन लंबा जाम देखने मिल रहा है ।