सिंगरौली: सिंगरौली में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, खनिज विभाग ने दो ट्रैक्टर किए जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन
सिंगरौली में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर शनिवार को जांच अभियान चलाकर दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनि अधिकारी रामसुशील चौरसिया की टीम ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान, अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में शामिल दो ट्रैक्टर पकड़े गए।