जमुनहा: साधन सहकारी समिति इमलिया करनपुर में DAP वितरण में धांधली, किसानों ने कहा- चहेतों को सुबह दी जा रही खाद
साधन सहकारी समिति इमालिया करन पुर में डीएपी वितरण में धांधली का मामला सामने आया है, किसानों का आरोप है की सुबह सवेरे फोन से बुलाकर चहेतो को डीएपी देकर समिति बंद कर दी जाती है, जिससे अन्य किसानों को समय से डीएपी नहीं मिल पा रही। वहीं कई किसान वितरण के दौरान लाइन में लगकर बिना डीएपी के ही वापस लौटे हैं। वहीं इस मामले मे विभाग से जांच कर कार्रवाई की मांग की गई।