रामपुर मनिहारन: कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के मामले में फरार आरोपी को जगरौली मार्ग से किया गिरफ्तार
थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में आत्महत्या के एक मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को शनिवार शाम 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से मृतक के परिजनों को न्याय की उम्मीद बंधी है। बताया गया कि बीते अक्टूबर माह में थाना रामपुर मनिहारान पर एक व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी।