रजौली: दुबई से महंगी शराब लेकर लौट रहे युवक को उत्पाद पुलिस ने किया दबोचा
Rajauli, Nawada | Sep 17, 2025 रजौली के बिहार-झारखंड सीमा स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से महंगी विदेशी शराब लेकर आ रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान बस से पटना जिला के दीघा थाना क्षेत्र के बासकोठी निवासी विशाल कुमार को पकड़ा गया। उसके पास से 100 एमएल का जेगरमिएस्टर ऑरेंज और बॉम्बे ब्रैंबल का एक-एक बोतल बरामद हुआ। 7 बजे प्राप्त