नकुड: बिडवी रोड से पुलिस ने 3 शातिर चोरों को नकदी और अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
सोमवार को थाना सरसावा पुलिस ने बिडवी रोड से तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है l जिनके कब्जे से पुलिस ने 17 हजार की नकदी, 7 सिक्के सफ़ेद धातु, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने अजित पुत्र सुरेशपाल, सचिन उर्फ़ सोमसिंह व राहुल पुत्र फैनी निवासी अलीपुरा बताये हैं l अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है l