नारासन: लिबरहेड़ी के पास सड़क किनारे गहरे गड्ढे में बेफिक्र होकर आराम करता नजर आया अजगर, लोग डरते हुए बनाते रहे वीडियो
रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लिबरहेड़ी गांव के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में बेफिक्र होकर एक खतरनाक अजगर आराम करता हुआ नजर आया है। अजगर को गड्ढे में देखकर आसपास से गुजर रहे लोगों की मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई है जिसके बाद लोग खतरनाक अजगर को देखकर डरते तो रहे है। लेकिन वीडियो भी बनाते रहे है। यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।