खगड़िया: तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा: राजद जिला प्रभारी मो. कारी साहब ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया
तेजस्वी "बिहार अधिकार यात्रा " के दौरान खगड़िया आ रहे हैं। इसको लेकर राजद के खगड़िया जिला प्रभारी एमएलसी मो० कारी सोहेब बुधवार को खगड़िया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव के 18 सितम्बर को खगड़िया में होने वाली "बिहार अधिकार यात्रा" के कार्यक्रम स्थल का तैयारी का निरीक्षण किया। इसके बाद वे बुधवार की शाम चार बजे खगड़िया शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थि