भभुआ: शहर के एकता चौक से गुम हुए एक बच्चे को पुलिस ने आधे घंटे में बरामद कर परिजनों को सौंपा
Bhabua, Kaimur | Oct 30, 2025 जानकारी के अनुसार नेहा कुमारी पति संदीप खरवार बिशनपुरा जिला चंदौली की रहने वाली अपने बुआ के घर भभुआ शहर के एकता चौक पर बच्चे के साथ आई थी। बच्चा घर से निकलकर गुम हो गया। जहां भभुआ थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुम हुए बच्चे को आधे घंटे में बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा यह जानकारी कैमूर पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई।